आईपीएल 6 अब अंतिम चरण में है, फाइनल से पहले होने वाले आज के क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रायल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। स्पाट फिक्सिंग के आरोपों और उसमें अपने 3 खिलाडि़यों के पकड़ाने के बाद भी राजस्थान रायल्स ने जिस प्रकार से सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओव्हर में धूल चटाई उससे राजस्थान रायल्स के हौसले बुलंद है वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हारने के बाद मुंबई इंडियंस बेकफुट पर है लेकिन सट्टा बाजार की माने तो आज के क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस राजस्थान रायल्स पर शानदार तरीके से जीत दर्ज करेगी तथा उसकी भिड़ंत फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के बीच होने वाली भिड़ंत से पहले सट्टा बाजार में मंुबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। सट्टा बाजार में मुंबई इंडियंस की जीत पर भाव 1.61 रूपए है तो वहीं राजस्थान रायल्स की जीत पर 2.30 रूपए का भाव है, जिसके अनुसार सट्टा बाजार इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के प्रति आश्वस्त है। टास जीतने के मामले में राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस दोनों को बराबर-बराबर 1.90 रूपए का भाव दिया गया है। हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशीप के मामले में भी मुंबई इंडियंस के पक्ष में ही सट्टा बाजार खड़ा नजर आ रहा है, इसमें मुंबई इंडियंस का भाव 1.80 रूपए और राजस्थान रायल्स का 2.00 रूपए है। टाप टीम बेट्समेन में मुंबई के आर शर्मा और राजस्थान रायल्स के एस वाटसन को बराबर बराबर 3.75 रूपए का भाव मिला है मुंबई में उसके बाद डी स्मिथ का भाव 4.33 रूपए, दिनेश कार्तिक का भाव 4.50 रूपए, सचिन तेंदूलकर का भाव 4.50 रूपए, रिकी पोंटिंग, ए पी तारे और जी मेक्सवेल का भाव 5.00 रूपए, और हग्स का भाव 5.50 रूपए रखा गया है। वहीं राजस्थान रायल्स की टीम में वाटसन के बाद रहाने का भाव 4.50, राहुल द्रविड़ और परेरा का भाव 5.00 रूपए, पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ लगातार दो बालों में दो सिक्स लगाकर मैच जिताने वाले हग का भाव 6.50, ओवेश शाह और एसपी गोस्वामी का भाव 7.00 रूपए और ए मेनरिया का भाव 7.50 रूपए रखा गया है।
सट्टा बाजार के अनुसार आज के मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से ज्यादा छक्के पड़ने की संभावना नजर आ रही है तथा उसपर उसका भाव 1.90 रूपए तो राजस्थान रायल्स का भाव 2.25 रूपए है। मैच के टाई होने का भाव 7.00 रूपए है। सट्टा बाजार पहले 6 ओव्हरों में मुंबई इंडियंस को ज्यादा रन बनाते हुए मान रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले के दोनों मैचों चेन्नई सुपरकिंग्स विरूद्ध मुंबई इंडियंस में चेन्नई सुपरकिंग्स के और राजस्थान रायल्स बनाम हैदराबाद सनराइजर्स में हैदराबाद के जीत का आकलन सट्टा बाजार के द्वारा किया गया था जो कि सही निकला। अब देखना ये है कि आज के मैच के लिए सट्टा बाजार का आकलन कितना कारकर साबित होता है।
aapke sabhi gesing sahi the phir finele ke kahe nahi diye
ReplyDeletesattabajar ke baare me aur batao na
ReplyDeleteaage kab bataoge
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteक्या आपके पास हमारे साथ साझा करने के लिए सट्टा बाजार के बारे में कोई जानकारी है?
ReplyDeleteIs the picture above the threshold in your country?
thiết kế biệt thự đẹp
những mẫu biệt thự đẹp
mẫu biệt thự đẹp