आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के मामले सामने आने और रोज हो रहे नए नए खुलासे के बाद भी सट्टा बाजार का कार्य जारी है। आज बुधवार को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले मेें हैदराबाद सनराइजर्स का मुकाबला राजस्थान रायल्स के साथ होना है और सट्टा बाजार की माने तो अपने तीन खिलाडि़यों के स्पाट फिक्सिंग के मामले में पकड़ाने के बाद भी हैदराबाद पर राजस्थान की पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही है। इस मैच में सट्टा बाजार के द्वारा राजस्थान का भाव 1.70 आंका जा रहा है वहीं हैदराबाद सनराईजर्स का भाव 2.10 आंका गया है। जाहिर सी बात है कि जिसका रेट कम होता है उसी के जीतने की संभावना ज्यादा होती है, इस लिहाज से अगर सट्टा बाजार का गणित फीट बैठा तो आज राजस्थान की जीत तय है। आज के मैच में हाइएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए सट्टा बाजार ने दोनों टीमों को बराबर 1.90 का भाव दिया है वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समेन के रूप में वह हैदराबाद के शिखर धवन को मानकर चल रही है जिसका रेट 3.20 रूपए है वहीं राजस्थान रायल्स के वाटसन का रेट 3.25 रूपए है।
ये जिंदगी एक जुआ है, और इस जुए में कभी हार है तो कभी जीत है। तेज रफ्तार जिंदगी में आज किसी के पास समय नहीं है और हर कोई शार्टकट से पैसा बनाना चाहते है। कुछ लोग इसे सही समझते हैं, तो अधिकांश गलत। पैसे की इस अंधी दौड़ में सभी लोग शामिल है, यहां जो पकड़ा गया वही चोर है बाकि सब साहूकार है। सट्टे में अभी तक आपको एक के आठ अथवा एक के अस्सी मिले होंगे लेकिन भूख उससे ज्यादा की होनी चाहिए। सट्टा बाजार के बारे में आपके पास कोई लेख आदि जानकारी हो तो उसे kshatri.rajeshsingh@gmail.com पर ईमेल करें।
Wednesday, 22 May 2013
आईपीएल क्वालिफायर मैच: सट्टा बाजार में हैदराबाद पर राजस्थान हावी
आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के मामले सामने आने और रोज हो रहे नए नए खुलासे के बाद भी सट्टा बाजार का कार्य जारी है। आज बुधवार को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले मेें हैदराबाद सनराइजर्स का मुकाबला राजस्थान रायल्स के साथ होना है और सट्टा बाजार की माने तो अपने तीन खिलाडि़यों के स्पाट फिक्सिंग के मामले में पकड़ाने के बाद भी हैदराबाद पर राजस्थान की पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही है। इस मैच में सट्टा बाजार के द्वारा राजस्थान का भाव 1.70 आंका जा रहा है वहीं हैदराबाद सनराईजर्स का भाव 2.10 आंका गया है। जाहिर सी बात है कि जिसका रेट कम होता है उसी के जीतने की संभावना ज्यादा होती है, इस लिहाज से अगर सट्टा बाजार का गणित फीट बैठा तो आज राजस्थान की जीत तय है। आज के मैच में हाइएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए सट्टा बाजार ने दोनों टीमों को बराबर 1.90 का भाव दिया है वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समेन के रूप में वह हैदराबाद के शिखर धवन को मानकर चल रही है जिसका रेट 3.20 रूपए है वहीं राजस्थान रायल्स के वाटसन का रेट 3.25 रूपए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
champiyan traphi me koun jitega
ReplyDelete