मंगलवार को ही श्रीलंका और वेस्टइंडिज के बीच होने वाले वन डे मैच में सट्टा बाजार श्री लंका के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है और उसके अनुसार से इस मैच को श्री लंका जीत सकती है। सट्टा बाजार ने श्रीलंका को 1.80 रूपए का भाव दिया है तो वेस्टइंडीज को 2.00 रूपए का भाव मिला है।
ये जिंदगी एक जुआ है, और इस जुए में कभी हार है तो कभी जीत है। तेज रफ्तार जिंदगी में आज किसी के पास समय नहीं है और हर कोई शार्टकट से पैसा बनाना चाहते है। कुछ लोग इसे सही समझते हैं, तो अधिकांश गलत। पैसे की इस अंधी दौड़ में सभी लोग शामिल है, यहां जो पकड़ा गया वही चोर है बाकि सब साहूकार है। सट्टे में अभी तक आपको एक के आठ अथवा एक के अस्सी मिले होंगे लेकिन भूख उससे ज्यादा की होनी चाहिए। सट्टा बाजार के बारे में आपके पास कोई लेख आदि जानकारी हो तो उसे kshatri.rajeshsingh@gmail.com पर ईमेल करें।
Tuesday, 4 June 2013
श्रीलंका-वेस्टइंडीज वनडे में श्रीलंका के जीत की संभावना
मंगलवार को ही श्रीलंका और वेस्टइंडिज के बीच होने वाले वन डे मैच में सट्टा बाजार श्री लंका के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है और उसके अनुसार से इस मैच को श्री लंका जीत सकती है। सट्टा बाजार ने श्रीलंका को 1.80 रूपए का भाव दिया है तो वेस्टइंडीज को 2.00 रूपए का भाव मिला है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment