Tuesday, 21 May 2013

सट्टा की चपेट में बालीवुड: स्पाट फिक्सिंग मामले में विंदू दारा सिंह गिरफ्तार


महाराष्ट्र को सट्टे का गढ़ माना जाता है ऐसे में मुंबईया फिल्म इंडस्ट्री पर भी सट्टा का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल को खेल कम और मनोरंजन ज्यादा माना जाता है, ऐसे में जिस दिन दिल्ली पुलिस ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ सहित राजस्थान रायल्स के तीन खिलाडि़यों को स्पाट फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा था तभी से दबी जुबान इस बात की चर्चा प्रारंभ हो चुकी थी कि इसमें बालीवुड कनेक्शन भी निकलकर सामने आ सकता है। वैसे भी क्रिकेट खिलाडि़यों के बालीवुड के लोगों से हमेशा ही मधुर संबंध रहे हैं तथा आईपीएल के प्रारंभ होने के बाद तो शाहरूख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, जूही चावला जैसी फिल्मी हस्तियां इसमें बढ़ चढ़कर योगदान दे रही है। बहरहाल आईपीएल में पहला बालीवुड कनेक्शन फिल्म स्टार विंदू दारा सिंह के रूप में निकला है जिसे मुंबई क्राईम ब्रांच की टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था तथा मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 
बिग बास 3 के विजेता ओर दिवंगत अभिनेता दारासिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह को इस वर्ष कई मौके पर क्रिकेट खिलाडि़यों के साथ भी देखा गया है। 6 अप्रेैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ वीवीआई पी स्टेंड में बैठकर मैच का आनंद उठाया था। इस दीर्घा तक के बारे में बताया जाता है कि इसमें या तो मैच खेल रहे खिलाडि़यों के रिश्तेदार बैठकर मैच का आनंद उठाते हैं अथवा फ्रेंचायजी टीमों से जुड़े लोग। विंदू दारा सिंह से जुड़े सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि मैच के बाद विंदू दारा सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी से भी बात की थी। सन आफ सरदार जैसी बालीवुड की फिल्मों में काम कर चुके विन्दू दारा सिंह के वहां पंहुचने के बारे में आई मीडिया रिपोर्टो के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक के कहने पर विन्दू दारा सिंह को उस दीर्घा में प्रवेश दिया गया था। वहीं विंदू दारा सिंह के हरभजन सिंह, क्रिस गेल सहित कुछ और खिलाडि़यों के साथ खिंची गई फोटो भी सामने आई है। विंदू दारासिंह के बारे में बताया जा रहा है कि स्पाट फिक्सिंग में पकड़े गए बुकी रमेश ब्यास की निशानदेही पर विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी हुई है तथा कहा जा रहा है कि बिंदू दारा सिंह अक्सर इन लोगों से बातें करते रहते थे तथा उन्होंने कई मौके पर दुबई में बैठे फिक्सरों से भी बातें की है।

No comments:

Post a Comment