Wednesday, 22 May 2013

आईपीएल पर हावी सट्टा बाजार: चेन्नई की जीत का पूर्वानुमान सही


दिल्ली पुलिस और मुंबई क्राईम ब्रांच भले ही आईपीएल से सट्टा बाजार के कनेक्शन को खत्म करने के लिए एड़ी चोटी एक कर ले लेकिन उसके बाद भी सट्टा बाजार को कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। मुंबई और चेन्नई के बीच मंगलवार को खेले गए मैच का जो आकलन सट्टा बाजार के द्वारा किया गया था वह एक बार फिर से सटीक बैठा है। सट्टा बाजार ने इन दोनों के बीच हुए मैच में चेन्नई को कम भाव दिया था तथा माना जा रहा था कि जीत चेन्नई की होगी और आखिरकार हुआ भी वही तथा चेन्नई उस मैच को 48 रन से जीतकर फाईनल में प्रवेश पा गई है।

No comments:

Post a Comment