Tuesday, 4 June 2013

इंग्लैण्ड-न्यूजीलैण्ड तीसरे वनडे में इंग्लैंड जीतेगा!

इंग्लैण्ड न्यूजीलैण्ड तीसरे वनडे में इंग्लैंड जीतेगा!
सट्टा बाजार की माने तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे सीरिज का तीसरा मैच जो कि गुरूवार को होना है उस मैच में इंग्लैंड की जीत की संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है। उक्त मैच में इंग्लैंड को सट्टा बाजार ने 1.61 रूपए का भाव दिया है तो वहीं न्यूजीलैंड का भाव महज 2.30 रूपए है।

श्रीलंका-वेस्टइंडीज वनडे में श्रीलंका के जीत की संभावना


मंगलवार को ही श्रीलंका और वेस्टइंडिज के बीच होने वाले वन डे मैच में सट्टा बाजार श्री लंका के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है और उसके अनुसार से इस मैच को श्री लंका जीत सकती है। सट्टा बाजार ने श्रीलंका को 1.80 रूपए का भाव दिया है तो वेस्टइंडीज को 2.00 रूपए का भाव मिला है।

Friday, 24 May 2013

सट्टा बाजार के अनुसार आईपीएल में आज मुंबई पड़ेगा राजस्थान पर भारी

आईपीएल 6 अब अंतिम चरण में है, फाइनल से पहले होने वाले आज के क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रायल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। स्पाट फिक्सिंग के आरोपों और उसमें अपने 3 खिलाडि़यों के पकड़ाने के बाद भी राजस्थान रायल्स ने जिस प्रकार से सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओव्हर में धूल चटाई उससे राजस्थान रायल्स के हौसले बुलंद है वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हारने के बाद मुंबई इंडियंस बेकफुट पर है लेकिन सट्टा बाजार की माने तो आज के क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस राजस्थान रायल्स पर शानदार तरीके से जीत दर्ज करेगी तथा उसकी भिड़ंत फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी। 

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के बीच होने वाली भिड़ंत से पहले सट्टा बाजार में मंुबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। सट्टा बाजार में मुंबई इंडियंस की जीत पर भाव 1.61 रूपए है तो वहीं राजस्थान रायल्स की जीत पर 2.30 रूपए का भाव है, जिसके अनुसार सट्टा बाजार इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के प्रति आश्वस्त है। टास जीतने के मामले में राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस दोनों को बराबर-बराबर 1.90 रूपए का भाव दिया गया है। हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशीप के मामले में भी मुंबई इंडियंस के पक्ष में ही सट्टा बाजार खड़ा नजर आ रहा है, इसमें मुंबई इंडियंस का भाव 1.80 रूपए और राजस्थान रायल्स का 2.00 रूपए है। टाप टीम बेट्समेन में मुंबई के आर शर्मा और राजस्थान रायल्स के एस वाटसन को बराबर बराबर 3.75 रूपए का भाव मिला है मुंबई में उसके बाद डी स्मिथ का भाव 4.33 रूपए, दिनेश कार्तिक का भाव 4.50 रूपए, सचिन तेंदूलकर का भाव 4.50 रूपए, रिकी पोंटिंग, ए पी तारे और जी मेक्सवेल का भाव 5.00 रूपए, और हग्स का भाव 5.50 रूपए रखा गया है। वहीं राजस्थान रायल्स की टीम में वाटसन के बाद रहाने का भाव 4.50, राहुल द्रविड़ और परेरा का भाव 5.00 रूपए, पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ लगातार दो बालों में दो सिक्स लगाकर मैच जिताने वाले हग का भाव 6.50, ओवेश शाह और एसपी गोस्वामी का भाव 7.00 रूपए और ए मेनरिया का भाव 7.50 रूपए रखा गया है।

सट्टा बाजार के अनुसार आज के मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से ज्यादा छक्के पड़ने की संभावना नजर आ रही है तथा उसपर उसका भाव 1.90 रूपए तो राजस्थान रायल्स का भाव 2.25 रूपए है। मैच के टाई होने का भाव 7.00 रूपए है। सट्टा बाजार पहले 6 ओव्हरों में मुंबई इंडियंस को ज्यादा रन बनाते हुए मान रहा है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले के दोनों मैचों चेन्नई सुपरकिंग्स विरूद्ध मुंबई इंडियंस में चेन्नई सुपरकिंग्स के और राजस्थान रायल्स बनाम हैदराबाद सनराइजर्स में हैदराबाद के जीत का आकलन सट्टा बाजार के द्वारा किया गया था जो कि सही निकला। अब देखना ये है कि आज के मैच के लिए सट्टा बाजार का आकलन कितना कारकर साबित होता है। 

Thursday, 23 May 2013

राजस्थान रायल्स की जीत के साथ सट्टा बाजार का फिर जलवा

सट्टा बाजार का गेसिंग एक बार फिर से पूरे सौ फीसदी सच हुआ है जब बुधवार को हुए कम स्कोर के रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर से हैदराबाद सनराइजर्स को राजस्थान रायल्स की टीम ने 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि यह पूरा मैच उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा तथा कभी हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आया तो कभी राजस्थान का। लेकिन अंतिम ओवर में चार गेंद शेष रहते ही राजस्थान रायल्स ने इस मैच को चार विकेट से जीतने में सफलता प्राप्त की। सट्टा बाजार के रूझान को देखते हुए हमने मैच प्रारंभ होने के लगभग साढ़े 6 घंटे पहले ही इस बात को बता दिया था कि अगर सट्टा बाजार की चली तो इस मैच में राजस्थान रायल्स विजयी होने वाला है। उस समाचार को देखने के लिए क्लिक करें -  

Wednesday, 22 May 2013

आईपीएल क्वालिफायर मैच: सट्टा बाजार में हैदराबाद पर राजस्थान हावी


आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के मामले सामने आने और रोज हो रहे नए नए खुलासे के बाद भी सट्टा बाजार का कार्य जारी है। आज बुधवार को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले मेें हैदराबाद सनराइजर्स का मुकाबला राजस्थान रायल्स के साथ होना है और सट्टा बाजार की माने तो अपने तीन खिलाडि़यों के स्पाट फिक्सिंग के मामले में पकड़ाने के बाद भी हैदराबाद पर राजस्थान की पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही है। इस मैच में सट्टा बाजार के द्वारा राजस्थान का भाव 1.70 आंका जा रहा है वहीं हैदराबाद सनराईजर्स का भाव 2.10 आंका गया है। जाहिर सी बात है कि जिसका रेट कम होता है उसी के जीतने की संभावना ज्यादा होती है, इस लिहाज से अगर सट्टा बाजार का गणित फीट बैठा तो आज राजस्थान की जीत तय है। आज के मैच में हाइएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए सट्टा बाजार ने दोनों टीमों को बराबर 1.90 का भाव दिया है वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समेन के रूप में वह हैदराबाद के शिखर धवन को मानकर चल रही है जिसका रेट 3.20 रूपए है वहीं राजस्थान रायल्स के वाटसन का रेट 3.25 रूपए है।

आईपीएल पर हावी सट्टा बाजार: चेन्नई की जीत का पूर्वानुमान सही


दिल्ली पुलिस और मुंबई क्राईम ब्रांच भले ही आईपीएल से सट्टा बाजार के कनेक्शन को खत्म करने के लिए एड़ी चोटी एक कर ले लेकिन उसके बाद भी सट्टा बाजार को कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। मुंबई और चेन्नई के बीच मंगलवार को खेले गए मैच का जो आकलन सट्टा बाजार के द्वारा किया गया था वह एक बार फिर से सटीक बैठा है। सट्टा बाजार ने इन दोनों के बीच हुए मैच में चेन्नई को कम भाव दिया था तथा माना जा रहा था कि जीत चेन्नई की होगी और आखिरकार हुआ भी वही तथा चेन्नई उस मैच को 48 रन से जीतकर फाईनल में प्रवेश पा गई है।

Tuesday, 21 May 2013

सट्टा की चपेट में बालीवुड: स्पाट फिक्सिंग मामले में विंदू दारा सिंह गिरफ्तार


महाराष्ट्र को सट्टे का गढ़ माना जाता है ऐसे में मुंबईया फिल्म इंडस्ट्री पर भी सट्टा का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल को खेल कम और मनोरंजन ज्यादा माना जाता है, ऐसे में जिस दिन दिल्ली पुलिस ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ सहित राजस्थान रायल्स के तीन खिलाडि़यों को स्पाट फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा था तभी से दबी जुबान इस बात की चर्चा प्रारंभ हो चुकी थी कि इसमें बालीवुड कनेक्शन भी निकलकर सामने आ सकता है। वैसे भी क्रिकेट खिलाडि़यों के बालीवुड के लोगों से हमेशा ही मधुर संबंध रहे हैं तथा आईपीएल के प्रारंभ होने के बाद तो शाहरूख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, जूही चावला जैसी फिल्मी हस्तियां इसमें बढ़ चढ़कर योगदान दे रही है। बहरहाल आईपीएल में पहला बालीवुड कनेक्शन फिल्म स्टार विंदू दारा सिंह के रूप में निकला है जिसे मुंबई क्राईम ब्रांच की टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था तथा मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 
बिग बास 3 के विजेता ओर दिवंगत अभिनेता दारासिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह को इस वर्ष कई मौके पर क्रिकेट खिलाडि़यों के साथ भी देखा गया है। 6 अप्रेैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ वीवीआई पी स्टेंड में बैठकर मैच का आनंद उठाया था। इस दीर्घा तक के बारे में बताया जाता है कि इसमें या तो मैच खेल रहे खिलाडि़यों के रिश्तेदार बैठकर मैच का आनंद उठाते हैं अथवा फ्रेंचायजी टीमों से जुड़े लोग। विंदू दारा सिंह से जुड़े सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि मैच के बाद विंदू दारा सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी से भी बात की थी। सन आफ सरदार जैसी बालीवुड की फिल्मों में काम कर चुके विन्दू दारा सिंह के वहां पंहुचने के बारे में आई मीडिया रिपोर्टो के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक के कहने पर विन्दू दारा सिंह को उस दीर्घा में प्रवेश दिया गया था। वहीं विंदू दारा सिंह के हरभजन सिंह, क्रिस गेल सहित कुछ और खिलाडि़यों के साथ खिंची गई फोटो भी सामने आई है। विंदू दारासिंह के बारे में बताया जा रहा है कि स्पाट फिक्सिंग में पकड़े गए बुकी रमेश ब्यास की निशानदेही पर विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी हुई है तथा कहा जा रहा है कि बिंदू दारा सिंह अक्सर इन लोगों से बातें करते रहते थे तथा उन्होंने कई मौके पर दुबई में बैठे फिक्सरों से भी बातें की है।