Friday, 24 May 2013

सट्टा बाजार के अनुसार आईपीएल में आज मुंबई पड़ेगा राजस्थान पर भारी

आईपीएल 6 अब अंतिम चरण में है, फाइनल से पहले होने वाले आज के क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रायल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। स्पाट फिक्सिंग के आरोपों और उसमें अपने 3 खिलाडि़यों के पकड़ाने के बाद भी राजस्थान रायल्स ने जिस प्रकार से सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओव्हर में धूल चटाई उससे राजस्थान रायल्स के हौसले बुलंद है वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हारने के बाद मुंबई इंडियंस बेकफुट पर है लेकिन सट्टा बाजार की माने तो आज के क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस राजस्थान रायल्स पर शानदार तरीके से जीत दर्ज करेगी तथा उसकी भिड़ंत फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी। 

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के बीच होने वाली भिड़ंत से पहले सट्टा बाजार में मंुबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। सट्टा बाजार में मुंबई इंडियंस की जीत पर भाव 1.61 रूपए है तो वहीं राजस्थान रायल्स की जीत पर 2.30 रूपए का भाव है, जिसके अनुसार सट्टा बाजार इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के प्रति आश्वस्त है। टास जीतने के मामले में राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस दोनों को बराबर-बराबर 1.90 रूपए का भाव दिया गया है। हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशीप के मामले में भी मुंबई इंडियंस के पक्ष में ही सट्टा बाजार खड़ा नजर आ रहा है, इसमें मुंबई इंडियंस का भाव 1.80 रूपए और राजस्थान रायल्स का 2.00 रूपए है। टाप टीम बेट्समेन में मुंबई के आर शर्मा और राजस्थान रायल्स के एस वाटसन को बराबर बराबर 3.75 रूपए का भाव मिला है मुंबई में उसके बाद डी स्मिथ का भाव 4.33 रूपए, दिनेश कार्तिक का भाव 4.50 रूपए, सचिन तेंदूलकर का भाव 4.50 रूपए, रिकी पोंटिंग, ए पी तारे और जी मेक्सवेल का भाव 5.00 रूपए, और हग्स का भाव 5.50 रूपए रखा गया है। वहीं राजस्थान रायल्स की टीम में वाटसन के बाद रहाने का भाव 4.50, राहुल द्रविड़ और परेरा का भाव 5.00 रूपए, पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ लगातार दो बालों में दो सिक्स लगाकर मैच जिताने वाले हग का भाव 6.50, ओवेश शाह और एसपी गोस्वामी का भाव 7.00 रूपए और ए मेनरिया का भाव 7.50 रूपए रखा गया है।

सट्टा बाजार के अनुसार आज के मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से ज्यादा छक्के पड़ने की संभावना नजर आ रही है तथा उसपर उसका भाव 1.90 रूपए तो राजस्थान रायल्स का भाव 2.25 रूपए है। मैच के टाई होने का भाव 7.00 रूपए है। सट्टा बाजार पहले 6 ओव्हरों में मुंबई इंडियंस को ज्यादा रन बनाते हुए मान रहा है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले के दोनों मैचों चेन्नई सुपरकिंग्स विरूद्ध मुंबई इंडियंस में चेन्नई सुपरकिंग्स के और राजस्थान रायल्स बनाम हैदराबाद सनराइजर्स में हैदराबाद के जीत का आकलन सट्टा बाजार के द्वारा किया गया था जो कि सही निकला। अब देखना ये है कि आज के मैच के लिए सट्टा बाजार का आकलन कितना कारकर साबित होता है। 

Thursday, 23 May 2013

राजस्थान रायल्स की जीत के साथ सट्टा बाजार का फिर जलवा

सट्टा बाजार का गेसिंग एक बार फिर से पूरे सौ फीसदी सच हुआ है जब बुधवार को हुए कम स्कोर के रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर से हैदराबाद सनराइजर्स को राजस्थान रायल्स की टीम ने 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि यह पूरा मैच उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा तथा कभी हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आया तो कभी राजस्थान का। लेकिन अंतिम ओवर में चार गेंद शेष रहते ही राजस्थान रायल्स ने इस मैच को चार विकेट से जीतने में सफलता प्राप्त की। सट्टा बाजार के रूझान को देखते हुए हमने मैच प्रारंभ होने के लगभग साढ़े 6 घंटे पहले ही इस बात को बता दिया था कि अगर सट्टा बाजार की चली तो इस मैच में राजस्थान रायल्स विजयी होने वाला है। उस समाचार को देखने के लिए क्लिक करें -  

Wednesday, 22 May 2013

आईपीएल क्वालिफायर मैच: सट्टा बाजार में हैदराबाद पर राजस्थान हावी


आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के मामले सामने आने और रोज हो रहे नए नए खुलासे के बाद भी सट्टा बाजार का कार्य जारी है। आज बुधवार को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले मेें हैदराबाद सनराइजर्स का मुकाबला राजस्थान रायल्स के साथ होना है और सट्टा बाजार की माने तो अपने तीन खिलाडि़यों के स्पाट फिक्सिंग के मामले में पकड़ाने के बाद भी हैदराबाद पर राजस्थान की पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही है। इस मैच में सट्टा बाजार के द्वारा राजस्थान का भाव 1.70 आंका जा रहा है वहीं हैदराबाद सनराईजर्स का भाव 2.10 आंका गया है। जाहिर सी बात है कि जिसका रेट कम होता है उसी के जीतने की संभावना ज्यादा होती है, इस लिहाज से अगर सट्टा बाजार का गणित फीट बैठा तो आज राजस्थान की जीत तय है। आज के मैच में हाइएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए सट्टा बाजार ने दोनों टीमों को बराबर 1.90 का भाव दिया है वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समेन के रूप में वह हैदराबाद के शिखर धवन को मानकर चल रही है जिसका रेट 3.20 रूपए है वहीं राजस्थान रायल्स के वाटसन का रेट 3.25 रूपए है।

आईपीएल पर हावी सट्टा बाजार: चेन्नई की जीत का पूर्वानुमान सही


दिल्ली पुलिस और मुंबई क्राईम ब्रांच भले ही आईपीएल से सट्टा बाजार के कनेक्शन को खत्म करने के लिए एड़ी चोटी एक कर ले लेकिन उसके बाद भी सट्टा बाजार को कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। मुंबई और चेन्नई के बीच मंगलवार को खेले गए मैच का जो आकलन सट्टा बाजार के द्वारा किया गया था वह एक बार फिर से सटीक बैठा है। सट्टा बाजार ने इन दोनों के बीच हुए मैच में चेन्नई को कम भाव दिया था तथा माना जा रहा था कि जीत चेन्नई की होगी और आखिरकार हुआ भी वही तथा चेन्नई उस मैच को 48 रन से जीतकर फाईनल में प्रवेश पा गई है।

Tuesday, 21 May 2013

सट्टा की चपेट में बालीवुड: स्पाट फिक्सिंग मामले में विंदू दारा सिंह गिरफ्तार


महाराष्ट्र को सट्टे का गढ़ माना जाता है ऐसे में मुंबईया फिल्म इंडस्ट्री पर भी सट्टा का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल को खेल कम और मनोरंजन ज्यादा माना जाता है, ऐसे में जिस दिन दिल्ली पुलिस ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ सहित राजस्थान रायल्स के तीन खिलाडि़यों को स्पाट फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा था तभी से दबी जुबान इस बात की चर्चा प्रारंभ हो चुकी थी कि इसमें बालीवुड कनेक्शन भी निकलकर सामने आ सकता है। वैसे भी क्रिकेट खिलाडि़यों के बालीवुड के लोगों से हमेशा ही मधुर संबंध रहे हैं तथा आईपीएल के प्रारंभ होने के बाद तो शाहरूख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, जूही चावला जैसी फिल्मी हस्तियां इसमें बढ़ चढ़कर योगदान दे रही है। बहरहाल आईपीएल में पहला बालीवुड कनेक्शन फिल्म स्टार विंदू दारा सिंह के रूप में निकला है जिसे मुंबई क्राईम ब्रांच की टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था तथा मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 
बिग बास 3 के विजेता ओर दिवंगत अभिनेता दारासिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह को इस वर्ष कई मौके पर क्रिकेट खिलाडि़यों के साथ भी देखा गया है। 6 अप्रेैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ वीवीआई पी स्टेंड में बैठकर मैच का आनंद उठाया था। इस दीर्घा तक के बारे में बताया जाता है कि इसमें या तो मैच खेल रहे खिलाडि़यों के रिश्तेदार बैठकर मैच का आनंद उठाते हैं अथवा फ्रेंचायजी टीमों से जुड़े लोग। विंदू दारा सिंह से जुड़े सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि मैच के बाद विंदू दारा सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी से भी बात की थी। सन आफ सरदार जैसी बालीवुड की फिल्मों में काम कर चुके विन्दू दारा सिंह के वहां पंहुचने के बारे में आई मीडिया रिपोर्टो के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक के कहने पर विन्दू दारा सिंह को उस दीर्घा में प्रवेश दिया गया था। वहीं विंदू दारा सिंह के हरभजन सिंह, क्रिस गेल सहित कुछ और खिलाडि़यों के साथ खिंची गई फोटो भी सामने आई है। विंदू दारासिंह के बारे में बताया जा रहा है कि स्पाट फिक्सिंग में पकड़े गए बुकी रमेश ब्यास की निशानदेही पर विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी हुई है तथा कहा जा रहा है कि बिंदू दारा सिंह अक्सर इन लोगों से बातें करते रहते थे तथा उन्होंने कई मौके पर दुबई में बैठे फिक्सरों से भी बातें की है।

सट्टा बाजार के अनुसार आईपीएल में चेन्नई पंहुचेगी फाईनल


आईपीएल में आज चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला है। आज जो टीम जीतेगी वह सीधे फाईनल खेलेगी। सट्टा बाजार की माने तो आज के मैच की विजेता चेन्नई की टीम होगी क्योंकि उसके रेट मुंबई से कम चल रहे हैं। मंगलवार की रात को आईपीएल का पहला क्वालिफायर मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। आईपीएल 6 के लीग चरण में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई है और दोनों बार धोनी के धुरंधरों को मुंबई इंडियंस के जांबाजों ने धूल चटाई है इस लिहाज से लोगों की दिलचस्पी इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के प्रति ज्यादा है लेकिन इसके उलट सट्टा बाजार में इस मैच में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स का रेट कम चल रहा है। मैच शुरू होने से पहले सट्टा बाजार में चेन्नई सुपरकिंग्स का रेट जहां 1.80 रूपए है वहीं मुंबई इंडियंस का रेट 2.00 रूपए है। सट्टा बाजार में जिस टीम का रेट जितना कम होता है उसके जितने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा मानी जाती है इस हिसाब से सट्टा बाजार आज के मैच में चैन्नई सुपरकिंग्स को जीतते हुए मानकर चल रही है, हालांकि दोनों के रेट में सिर्फ 20 पैसे का फर्क है जिसकी वजह से मैच के रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी तरह से इंग्लैण्ड और न्यूजीलैण्ड के बीच शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को सट्टा बाजार पूरी तरह से इंग्लैंण्ड के कब्जे में मानकर चल रहा है जहां इंग्लैण्ड का भाव 1.61 रूपए है तो वहीं न्यूजीलैण्ड का भाव 10.00 रूपए है।

Monday, 20 May 2013

इंडिया टीवी में लाईव सट्टा


जब से आईपीएल मे तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ सहित तीन खिलाड़ी स्पाट फिक्सिंग के चपेट में आए हैं तब से इलेक्ट्रानिक मीडिया भी सट्टे पर तरह-तरह से फोकस डाल रहा है। चूंकि जनता की नजरें स्पाट फिक्सिंग से जुड़ी खबरों को ढूंढते रहती है तथा वर्तमान में आईपीएल अथवा स्पाट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग से जुड़ी खबरों को टीआरपी भी अच्छी मिल रही है इसलिए हर कोई इस मौके को भुनाना चाहता है इसी कड़ी में कल सोमवार को रात में साढ़े दस बजे इंडिया टीवी के द्वारा क्रिकेट पर लाईव सट्टा के नाम से एक कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। रजत शर्मा के इस चैनल को वैसे ही खबरों को खेलने में महारत हासिल है ऐसे में सभी की निगाहें इस कार्यक्रम के उपर पहले से ही बनी हुई थी। आधे घंटे के इस कार्यक्रम में इस बात की जानकारी देने की कोशिश की गई कि क्रिकेट पर सट्टा लगता कैसे है ? इसके लिए एक कमरे पर कुछ बुकी मोबाईल, केलकुलेटर लिए हुए बैठे थे तथा सामने टीवी चल रही थी। इंडिया टीवी पर बताया गया कि पूरा सीन आईपीएल सीजन थ्री का है जो कि सन 2010 में आयोजित हुआ था तथा जिसे चंडीगढ़ में रिकार्डिंग की गई थी। जैसे ही यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ वैसे ही केबल की लाईन बंद हो गई तथा केबल से किसी भी चैनल का प्रसारण ठप्प हो गया। पहली बार तो लगा जैसे की सटोरियों की अब इतनी पंहुच हो गई है कि वो ऐसे कार्यक्रम के प्रसारण को ही नहीं होने देना चाहते ? बहरहाल पूरे कार्यक्रम के दौरान केबल लाईने बंद रही तथा इसका कारण तो केबल वाले ही बता सकते हैं क्योंकि इस दौरान पूरे शहर की इलेक्ट्रिक सप्लाई चालू रही। थोड़े समय के लिए ही देख पाए इस कार्यक्रम को देखने के बाद कुछ सवाल अनसुलझे रहे जैसे कि जब इसकी रिकार्डिंग 2010 में ही कर ली गई थी तब उसे उस समय क्यों नहीं प्रसारित किया गया। क्या इंडिया टीवी वाले लोहा गर्म होने की प्रतिक्षा कर रहे थे ताकि हथौड़ा मारा जा सके। अगर ऐसा था भी तब इसका प्रसारण तो गत सीजन में ही हो जाना था जब उनके द्वारा खुद स्टिंग आपरेशन करके आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग की घटना को उजागर किया गया था। आमतौर पर बुकी सट्टा लगाते समय अपने मुंह को खुले रखते हैं लेकिन इस एपिसोड में बुकी अपने चेहरे को रूमाल से बांधे हुए थे तथा उनसे सवाल-जवाब भी हो रहे थे, मतलब साफ है उन्हें पता था कि उनकी रिकार्डिंग इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रोग्राम के लिए हो रही है, और जब पूरे कार्यक्रम की रिकार्डिंग टीवी में दिखाने के लिए ही की गई है तब इतना विलंब समझ से परे है। इलेक्ट्रानिक मीडिया में जब से टीआरपी का चक्कर आया है तब से कई लोग इस प्रकार की सनसनीखेज समाचारों के प्रसारण में महारत हासिल कर चुके रहते हैं जो कि अपने ही लोगों को किसी स्थान पर ले जाकर उनकी पहचान गंुप्त रखते हुए उन्हें या तो अंधेरे में रखते हैं या फिर उन्हें पीछे से शूट करते है या कभी-कभी उनके चेहरों को ढंक देते हैं तथा टीआरपी के लिए सनसनी बना लेते हैं। ऐसे में पता ही नहीं चल पाता कि कौन असली है और किसे सनसनी फैलाने के लिए बनाया गया है। हो सकता है इंडिया टीवी के ये बुकी असली हो तथा इन्हें वाकई क्रिकेट में सट्टा लगाते ही शूट किया गया हो। इस ब्लाक के बनने के बाद कुछ लोगों के मेल मिलने प्रारंभ हो गए हैं, इस संबंध में अगर भविष्य में किसी से जानकारी मिले तो जरूर साझा करेंगे। 

आईपीएल के चलते सट्टा खेलने वालों की बल्ले-बल्ले


पूरे देश में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। बड़े-बड़े बुकी से लेकर छोटे-छोटे सटोरिए और पान की दुकान में नंबर काटने वाले तक सभी लोग के बिजनेस इन दिनों काफी बढ़े हुए हैं क्योंकि आईपीएल जो चल रहा है। माना जा रहा है कि इस बार क्रिकेट में लगने वाला सट्टा गत वर्ष की अपेक्षा काफी अधिक है, इससे जहां एक ओर सट्टा खिलाने वालों को फायदा हो रहा है वहीं इसका लाभ सट्टा खेलने वालों को भी हो रहा है। जी हां, सही पढ़ा आपने आईपीएल में सट्टा लगने का लाभ क्रिकेट में सट्टा नहीं खेलने वाले और डेली सट्टा खेलने वालों को हो रहा है। सट्टा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि जब से आईपीएल प्रारंभ हुआ है तब से उनका पूरा समय आईपीएल में सट्टा काटने, हिसाब किताब और पैसे की वसूली में ही बीत जाती है क्योंकि क्रिकेट के सट्टे का परिणाम तुरंत आता है, ऐसे में उन्हें रोजाना खेले जाने वाले सट्टे पर ध्यान देने का समय ही नहीं है, ऐसे में वो कितना खाए, कितना बचाय पर ध्यान ही नहीं दे पा रहे हैं तथा क्रिकेट को छोड़कर जो भी सट्टा लग रहा है उसका सही तरह से हिसाब भी नहीं बना पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में खेलने वाले अथवा छोटे स्तर पर सट्टा खिलाने वाले जो भी आय-व्यय बता देते हैं उसे वो मान लेते हैं। साथ ही साथ कौन सा नंबर आएगा इस पर भी वो बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं यही वजह है कि इन दिनों लोगों को सट्टे में अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही बेहतर परिणाम हो रहे हैं तथा सट्टा खेलने वालों को देखकर नए-नए लोग भी इस खेल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। 

लोगों के सिर चढ़कर बोलता क्रिकेट सट्टा


ये जिंदगी एक जुआ है, और इस जुए में कभी हार है तो कभी जीत है। तेज रफ्तार जिंदगी में आज किसी के पास समय नहीं है और हर कोई शार्टकट से पैसा बनाना चाहते है। कुछ लोग इसे सही समझते हैं, तो अधिकांश गलत। पैसे की इस अंधी दौड़ में सभी लोग शामिल है, यहां जो पकड़ा गया वही चोर है बाकि सब साहूकार है। सट्टे में अभी तक आपको एक के आठ अथवा एक के अस्सी मिले होंगे लेकिन भूख उससे ज्यादा की होनी चाहिए क्योंकि भूख कभी मिटती नहीं है। सट्टे के रूप अलग-अलग होते हैं, प्रकार अलग-अलग होते हैं लेकिन खेलता हर कोई है। बाजी हर कोई लगाता है। स्कूल के दिनों में लोग पास-फेल होने पर बाजी लगाते हैं तो कालेज के दिनों में किसी लड़के या लड़कियों को पटाने के नाम पर। चुनाव में किसी पार्टी या उम्मीद्वार के जितने या हारने पर शर्त लगाई जाती है तो चुनाव के बाद किसी के मुख्यमंत्री बनने या नहीं बनने पर। प्राचीन काल में शर्त लगाने का काम राजा महाराजाओं के द्वारा किया जाता था। उस समय यह शान की निशानी समझी जाती थी। महाभारत काल में पाण्डवों से दो-दो दांव आजमाने के लिए पांचों पाण्डव बैठते हैं, जिसमें पाण्डवों की हार होती है तथा वो धन-दौलत के साथ-साथ अपनी पत्नी द्रोपदी को भी हार जाते हैं। वर्तमान समय में भी जुआ या सट्टा अधिकांशतः सुविधा संपन्न तथा रईस माने जाने वाले लोग ही ज्यादा खेलते हैं लेकिन उनका सट्टा परदे की आड़ में होता है अथवा उंचे महलो के बंद कमरों में होता है इसलिए वह किसी की नजरों में नहीं आता वहीं गरीब लोग सट्टे की दुकान ढूंढते फिरते हैं तथा सौ रूपए का सट्टा लगने की खुशी में भी दो सौ रूपए का चढ़ाकर सड़कों पर उतर आते हैं यही वजह है कि यह वर्तमान में गरीबों का खेल ज्यादा नजर आता है। आजकल तो खेल पर भी सट्टा होने लगा है। घोड़ों पर तो सरेआम सट्टा लगाया जाता है। कई देशों में यह सट्टा वैध है तो भारत में इसे अवैध माना जाता है। भारत मंे जुआ और सट्टा को एक सामाजिक बुराई के तौर पर देखा जाता है तथा इसे अपराध की श्रेणी में रखने के लिए भारतीय कानून की धाराएं कम पड़ जाती है तभी तो कभी क्रिकेट के सट्टे में भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कैप्टन मो0 अजहरूद्दीन और हैंसी क्रोनिए सहित कई दिग्गजों के शामिल होने के बाद भी उन्हें सजा नहीं मिल पाई। वर्तमान में आईपीएल के रूप में क्रिकेट का नशा हर भारतीयों के सिर चढ़कर बोल रहा है इसलिए सट्टा का बाजार एक बार फिर से गर्म है। श्रीसंत सहित राजस्थान रायल्स के तीन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी से यह एक बार फिर से सभी भारतीयों की जबान पर है। सट्टा बाजार के बारे में आपके पास कोई लेख आदि जानकारी हो तो उसे kshatri.rajeshsingh@gmail.com पर ईमेल करें ताकि हम उससे औरों को भी रूबरू करा सकें।